युवती की हत्या कर खेत मे फेंका शव, धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर की हत्या
यमुनानगर के बूड़िया क्षेत्र में उसे वक्त सनसनी फैल गई। जब 24 साल की युवती का शव चौधरी देवीलाल कॉलेज के सामने खेत में खुले में पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद डीएसपी समेत थाना शहर जगाधरी के एसएचओ नरेंद्र राणा मौके पर पहुंचे।
पुलिस की मानें तो युवती की गर्दन पर नुकीली या तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। दो माह के भीतर चौधरी देवीलाल कॉलेज के सामने यह दूसरी लाश बरामद हुई है। इससे पहले एक युवक का शव भी यहीं से मिला था।
फिलहाल पुलिस के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि महिला कहां की रहने वाली है और कहां काम करती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। युवती का शव जिस जगह पर महिला पुलिस उस साइड के सीसीटीवी खंगालने में लगी है, ताकि हत्यारोपियों का सुराग लग सके। थाना शहर जगाधरी के एसएचओ नरेंद्र राणा ने बताया कि क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिली थी।