श्रावण में ज्वालापुर में चिकन की दुकान खोलकर बैठे व्यक्ति को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में श्रावण मास में मीट की दुकानें खोलने पर प्रतिबंध होने के बावजूद एक दुकानदार मीट बेचता हुआ मिला। पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर दुकानदार को पकड़कर चौकी ले आई। इसके बाद कुछ लोगों के पहुंचने पर पुलिस एक्ट में चालान कर उसे छोड़ दिया गया।
शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि कस्साबान व हज्जाबान में कुछ दुकानों पर मीट बेचा जा रहा है। हज्जाबान में टीम पहुंची तो कोकी चिकन सेंटर मीट की दुकान खोलकर बैठा हुआ था। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। फटकार लगाते हुए उसे पकड़कर चौकी ले गई। इस बीच कुछ लोग चौकी पहुंच गए और पैरवी करने लगे। तब पुलिस एक्ट में चालान कर उसे छोड़ दिया गया। चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दुकान खोल रहे आरोपी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।
———————-