अपराधएक्सक्लूसिव खबरें

संपत्ति के लालच में हैवान बने चाचा ने ही गला रेतकर की थी 5 साल के मासूम भतीजे की हत्या

कांठ थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती ईदगाह निवासी पांच वर्षीय बच्चे की हत्या उसके सगे चाचा जीशान ने संपत्ति के लालच में की थी। एसपी देहात ने रविवार को इस वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी का पिता उसे यह कहकर धमकाता था कि मैं सारी संपत्ति अपने पोते के नाम कर दूंगा। इसी कारण आरोपी ने हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि बच्चे को बहाने से खेत पर ले जाकर पहले उसका गला दबाया और फिर ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना कांठ के मोहल्ला नई बस्ती ईदगाह निवासी बैंडेज कारोबारी नसीमुद्दीन उर्फ भूरे का पांच वर्षीय इकलौता बेटा अबूजर नर्सरी का छात्र था। बीते 25 जुलाई को वह घर के पास से लापता हो गया था। शनिवार को डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने बच्चे का शव उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत से बरामद किया था। पोस्टमार्टम में उसकी हत्या की पुष्टि हुई थी। रविवार को एसपी देहात संदीप कुमार मीणा और सीओ कांठ अपेक्षा निंबाड़िया ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया।

थाना कांठ के मोहल्ला नई बस्ती ईदगाह निवासी बैंडेज कारोबारी नसीमुद्दीन उर्फ भूरे का पांच वर्षीय इकलौता बेटा अबूजर नर्सरी का छात्र था। बीते 25 जुलाई को वह घर के पास से लापता हो गया था। शनिवार को डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने बच्चे का शव उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत से बरामद किया था। पोस्टमार्टम में उसकी हत्या की पुष्टि हुई थी। रविवार को एसपी देहात संदीप कुमार मीणा और सीओ कांठ अपेक्षा निंबाड़िया ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया।

एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल के बाद एसएचओ कांठ योगेंद्र कुमार सिंह की टीम ने अबूजर के चाचा मोहम्मद जीशान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी जीशान ने बताया कि उसके पिता अलीमुद्दीन और भाई नसीमुद्दीन उर्फ भूरा नशे की लत के कारण उसके साथ मारपीट करते थे। बात-बात पर टोकाटाकी करते थे। यह भी बताया कि पिता अलीमुद्दीन बार-बार कहते थे कि मैं अपनी पूरी संपत्ति पोते अबूजर के नाम कर दूंगा, तुम लोगों को कुछ नहीं दूंगा। इसी कारण उसने भतीजे अबूजर को मारने का फैसला कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी जीशान ने योजनाबद्ध तरीके से 25 जुलाई को अपने भतीजे अबूजर को बहला फुसला कर गन्ने के खेत में ले गया। घर से निकलने से पहले उसने घर की बिजली सप्लाई बंद कर दी थी जिससे बिजली कटने से सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाएं और उसे अबूजर को ले जाते हुए कोई देख न सके। गन्ने के खेत में ले जाकर आरोपी ने पहले बच्चे का गला दबाया और जब वह अचेत हो गया तो जेब से ब्लेड निकाल कर उसका गला काट दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि वह नशे का आदी हो गया था। अपने परिवार वालों को सबक सिखाने और उनके तानों का बदला लेने के लिए उसने भतीजे की हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ब्लेड, घटनास्थल से आरोपी के बाल और उसके शर्ट का टूटा हुआ एक बटन भी बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button
Shares