आफ़त की बारिश : बहादराबाद में मकान की छत गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत
हरिद्वार: लंबी गर्मी के बाद बुधवार को हुई बारिश ने जहां एक ओर लोगों राहत पहुंचाने का काम किया है वही दूसरी ओर ये बारिश एक परिवार के लिए आफत बनकर बरसी। मूसलाधार बारिश के कारण बहादराबाद स्थित एक गांव में मकान की छत गिर गई जिस कारण एक परिवार के लगभग एक दर्जन लोग मलबे के नीचे जा दबे जिसमे दो मासूमों की मौत की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार मूसलाधार बारिश के चलते बहादराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर भौरी के समीप डेरा गांव में एक मकान जमींदोज हो गया। जिसके चलते पूरा परिवार और घर में आए मेहमान मलबे के ढेर में दब गए। मलबे में दबे लोगों की चीख पुकार सुनते ही स्थानीय लोगों ने बचाव का कार्य शुरू करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के आलाधिकारियों का मौके पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा में मोहब्बत उर्फ काला का मकान हैं। बुधवार की देर शाम भारी बारिश के कारण उसके मकान की छत गिर गई, जिसमे कई लोग दब गए। इसी हादसे में आस मौहम्मद पुत्र मुजम्मिल उम्र- 10 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार व नगमा पुत्री इल्फात उम्र- 08 वर्ष नि0 मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार मौत का शिकार हो गए जबकि 1- तहश्वनी पत्नी मौहब्बत उम्र- 59 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- मानी पत्नी इल्ताफ उम्र- 42 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- ताहिर पुत्र गुलाम मौहम्मद उम्र- 65 वर्ष नि0 बिजौली थाना मंगलौर हरिद्वार
4- दानिश पुत्र ताहिर उम्र- 19 वर्ष नि0 बिजौली मंगलौर हरिद्वार
5- मनतसा पुत्री मुज्जमिल उम्र- 14 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
6- शरफराज पुत्र इल्ताफ उम्र- 06 वर्ष नि0 मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
7- फहरा पुत्री नामालूम उम्र- 12 वर्ष नि0 रनसुरा हरिद्वार
8- सोफिया पुत्री फुरकान उम्र- 12 वर्ष नि0 रनसुरा हरिद्वार
9- इमराना पत्नी इल्ताफ उम्र- 40 वर्ष नि0 मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची टीमें राहत व बचाव के कार्य में जुटी हुई है