क्रिकेट स्टंप से स्कूल में बुजुर्ग चौकीदार की हत्या, नफ़रत या रंजिश जांच में होगा खुलासा
हरिद्वार: जनपद में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम ही नही ले रही है ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चला है। ताजा मामला जनपद हरिद्वार के झबरेडा थाने की इकबालपुर चौकी का है जहां एक नकाबपोश द्वारा चोकीदार बुजुर्ग की क्रिकेट स्टंप से हत्या कर दी गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार स्कूल का नाम हैरिटेज पब्लिक स्कूल है जोकि इकबालपुर पुलिस चौकी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। जहां शनिवार की रात्रि स्कूल में घुसे एक नकाबपोश ने बुजुर्ग के पीछे से आकर लात मारकर जमीन पर गिरा दिया जिसके बाद नकाबपोश ने बुजुर्ग से स्टंप छीनकर उसे जान से मारने के बाद फरार हो गया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे साफ दिखाई पड़ रहा है कि हत्यारा पहले से ही पूरी तैयारी से आया था जिसने हाथों में दस्ताने पहने हुए थे। जब इस संबंध में झबरेड़ा थानाध्यक्ष से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा मीटिंग का हवाला देते हुए फोन रख दिया गया।
स्कूल से चंद मीटर की दूरी पर ही है शराब का ठेका
बता दें की स्कूल से लगभग 50 की दूरी पर एक शराब का ठेका भी जिस वजह से भी स्कूल आने जाने की वाली छात्राओं को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बता दें की जबकि सरकार की गाइडलाइंस की बात की जाए तो स्कूल से 200 मीटर की परिधि में कोई शराब का ठेका होना ही नही चाहिए फिर भी स्कूल के पास ये शराब का ठेका धड़ल्ले से चल रहा है जबकि प्रदेश के पुलिस मुख्या अभिनव कुमार द्वारा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पिंक यूनिट हर दम काम कर रही है मगर झबरेड़ा क्षेत्र में ये सब दावे विफल नज़र आ रहे है।