हरिद्वार

एलबीटी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी, जल्द दर्ज हो सकता है मुकदमा

उत्तराखंड। प्रदेश में जालसाजों ने क्रिप्टो करेंसी व एलबीटी टोकन नाम के कॉइन में लोगो को मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों की रकम को चुना लगाने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकरी के अनुसार जालसाजों की ठगी का नेटवर्क हरिद्वार , देहरादून, मंगलौर रुड़की सहित पड़ोसी राज्यों के कई जिलों में फैला हुआ है। ठगों ने लोगो को खुद की क्रिप्टो करेंसी एलबीटी टोकन लांच कर मोटा मुनाफ़ा कमाने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये इक्कठा कर लिए हैं अब कई 2-3 माह बीत जाने के बाद भी कोई करेंसी लांच व रकम वापस न मिलने पर लोगो को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई हैं जिसके बाद अब मेहनत की कमाई गवाए लोग पुलिस का सहारा लेने की बात कर रहे है।

पैसा इकठ्टा कर विदेशी कम्पनियों में निवेश करते थे ठग, मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़ा हो सकता है मामला

लोगो से पैसा इकठा कर ठग उसे डॉलर में कन्वर्ट करने की बात कहकर उसे विदेशी APPS ने डॉलर के रूप में जमा करने की बात करते थे, जानकारी के अनुसार ठगों के तार पश्चिम उत्तरप्रदेश से जुड़े हैं साथ ही जनपद हरिद्वार की मंगलौर निवासी एक युवती भी इस गिरोह में शामिल बताई जा रही हैं। ठगे हुए लोग जल्द ही मामले को पुलिस के सामने रख सकते हैं उसके बाद ही एलबीटी टोकन के नाम पर पूरे प्रदेश में हुई इस ठगी के मामले का सच सामने आ सकता है।

Related Articles

Back to top button
Shares