कावड़ यात्रा के चलते एकॉन वाटरग्रेस ने बढ़ाए वाहन व कर्मचारी, बेहतर होगी व्यवस्था

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर व हरिद्वार में सफाई व्यवस्था सम्भाल रही अनुबंधित कंपनी एकॉन वाटरग्रेस ने आगामी कावड़ यात्रा में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आवश्यकता अनुसार कर्मचारी व संसाधन बढाने शुरू कर दिए हैं ।
एकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर अक्षय तोमर ने बताया कि नगर आयुक्त द्वारा कावड़ यात्रा में सफाई व्यवस्था को पहले से बेहतर करने के निर्देश कंपनी को दिए गए थे जिसके चलते कंपनी ने अपने कर्मचारी व संसाधन बढ़ा दिए हैं जिससे क्षेत्र में कूड़े से सम्बंधित हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। ऑपरेशन मैनेजर सुधीर चौधरी ने बताया कि सभी मुख्य मार्गो के साथ कावड़ मेला क्षेत्र में तैनात सुपरवाइजर व कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की जा रही है व वाहनों की संख्या को भी पहले से बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने आगामी कावड़ मेले के चलते मेला क्षेत्र में अतिरिक्त कूड़ा वाहनों की व्यवस्था कर दी है।