एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

अभी तक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा मुर्गा-भात वाले ब्यूरो चीफ का वीडियो, फिर लगा रहा प्रभारी बनने की जुगत

हरिद्वार। धार्मिक स्थल पर दारू के साथ मुर्गा भात खाते हुए मोबाइल कमरे में कैद हुए एक पुराने ब्यूरो चीफ का वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। मजे की बात यह है की चर्चित पूर्व प्रभारी अब फिर हरिद्वार के ही एक बड़े अखबार में प्रभारी बनने की जुगत में है। इसलिए सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल वीडियो लोगों के दिमाग में ताजा हो गया है। लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि मुर्गा-भात और दारू के चक्कर में बड़े अखबार की कुर्सी गवाने के बाद चर्चित रिपोर्टर आखिर फिर से हरिद्वार क्यों आना चाहता है। तीर्थनगरी में क्या ऐसे चर्चित रिपोर्टर को किसी बड़े अखबार की कुर्सी पर आसीन होना चाहिए, जो खुलेआम धर्मस्थल की गरिमा को तार-तार करते हुए अखबार की भी फजीहत करा चुका हो। सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि चर्चित रिपोर्टर के कारनामे अभी तक शहर के लोगों के कानों में गूंज रहे हैं। ऐसे चर्चित और विवादित रिपोर्टर को अपने यहां शरण देकर धर्मनगरी में भेजने की योजना बना रहे दूसरे बड़े अखबार के जिम्मेदारों की भी आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो सकती है कि उन्हें ऐसे विवादित व्यक्ति पर दांव लगाना पड़ रहा है। यदि विवादित और मुर्गा भात वाला प्रभारी अपनी मंशा में कामयाब रहा तो वह दिन दूर नहीं जब कई और ऐसे वीडियो सामने आएंगे और एक और बड़े अखबार की फजीहत होगी।

Related Articles

Back to top button
Shares