हरिद्वार

गंगनहर में अश्लील हरकते कर रील बनाना पड़ गया युवक युवतियों को भारी-पांच गिरफ्तार

पिरान कलियर। गंगनहर में अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाने वाले तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग की जा रही है।इस बीच धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज को सूचना मिली कि कुछ युवक युवतियां इंस्टाग्राम पर रील्स के लिए हरिद्वार के विभिन्न घाटों एवं धनौरी गंगनहर में लोहे के पुल में अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बना रहे है और एक दूसरे को नहर में धक्का देकर गिराने व बचाने के कंटेंट बना रहे है।जिस के कारण वहा से गुजरने वाले लज्जित हो रहे है।
दूसरी ओर नहर में कूदने के स्टंट से जान का खतरा भी बना हुआ है। जिससे देखने वाले लोगो पर गलत प्रभाव पड़ रहा हैं।पुलिस ने गंगनहर में अश्लील एवं स्टंट करते हुए तीन युवक और दो युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला और पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि साहब इस प्रकार की अश्लील एवं स्टंट की रील में लाइक व व्यूज ज्यादा आते है और फॉलोवर्स जल्दी बढ़ते हैं।
पुलिस ने पकड़े गए युवक युवतियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और न्यायालय पेश किया गया है।वही जनपद पुलिस ने युवा वर्ग से अपील की है कि सोशल मीडिया पर संयमित आचरण व सभ्य एवं मर्यादित वीडियो बनाएं। आग, नदी, खाई आदि में जानलेवा स्टंट न करें, भविष्य में इस प्रकार के कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
आरोपियों में सचिन जायसवाल पुत्र पलटू राम निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर,अनस पुत्र जमशेद निवासी अकबरपुर ढाढ़ेकी, मंगलौर,निरंजन पुत्र कविलाश निवासी सिसवन, जिला सिवान, बिहार, प्रीति पत्नी सचिन निवासी रहमतपुर कलियर और पूजा पुत्री राजेंद्र निवासी अमर कॉलोनी, नागलोई, दिल्ली मौजूद रहे। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज,हैड कांस्टेबल दर्शन कौर,कांस्टेबल अमित कुमार और वसीम अहमद शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Shares