एक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासनहरिद्वार

निजी स्कूलों के सामने नतमस्तक शिक्षा विभाग, राजपत्रित अवकाश पर भी खोले जा रहे स्कूल

हरिद्वार। प्रदेश भर में मंगलवार को इगास बग्वाल पर्व मनाए जाने को लेकर तैयारियां जोरो शोरो पर है प्रदेश में इस पर्व की महत्वता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गत वर्ष इस पर्व को लेकर राजपत्रित अवकाश की घोषणा की गई थी। ईगास पर्व के राजपत्रित अवकाश में सम्मलित होने के बाद प्रदेश में राजपत्रित अवकाशों की संख्या 31 हो गई थी। प्रदेश के इस महत्वपूर्ण पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखा जाएगा वहीं दूसरी ओर सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों व सभी सरकारी व निजी स्कूलों में भी अवकाश रहेगा। जनपद हरिद्वार में भी सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश के आदेश हैं मगर सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए भगवानपुर क्षेत्र के कई स्कूलों ने इस अवकाश पर स्कूल खोले जाने की हठ थाम ली है। इन निजी स्कूलों की हठधर्मिता के सामने विभाग के अधिकारी भी विफल नज़र आ रहे हैं जिसका कारण यह रहा है कि भगवानपुर क्षेत्र में निजी स्कूलों की हठधर्मिता जमकर सामने आ रही है जिससे साफ़ दिखाई दे रहा है कि ये प्राइवेट स्कूल प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की आदेशों को भी ठेंगा दिखाने में पीछे नहीं हट रहे हैं मगर विचारणीय बात तो ये हैंकि आखिर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इन निजी स्कूलों की हठधर्मिता के सामने विफल क्यों हैं।
इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी के० के०गुप्ता द्वारा बताया गया है कि यदि कोई स्कूल राजपत्रित अवकाश पर स्कूल खोलता है तो उनके ख़िलाफ़ नोटिस की कार्रवाई की जाएगी साथ ही स्कूल को इस संबंध में स्पष्टीकरण भी देना होगा जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Shares